अपने Blog को Google में Top Rank कैसे करें 2023 | ब्लॉग को गूगल के #1 पेज में रैंक Kare
Blog Ko Google me Rank Kaise Karen: आपके मन में अक्सर यह सवाल आता होगा कि अपने वेबसाइट/ ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक कैसे करें ?
हम आपको इस पोस्ट में Website Blog post Ko Google me Rank karne ke लिए Best Tips बताएंगे। जिससे आपका Blog या वेबसाइट Google पर #1 पेज पर Rank करने लगेगा। लेकिन इसके लिए आपको धैर्य और मेहनत करने की बहुत ज़रूरत होगी।
(ads)
लोग ब्लॉग /वेबसाइट बनाकर छोड़ देते है कि वो अपने आप गूगल में रैंक करेगा। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, उसके लिए आपको अच्छे से SEO करना होगा।
अगर आप हमारे बातये हुए टिप्स को अच्छे से अपनाते है तो आपका पोस्ट गूगल के पहले पेज पर निश्चित रैंक करेगा।
Website Blog Ko Google me Rank Kaise Karen 2023
यहाँ आप इस पोस्ट में सीखेंगे कि – New Blog/ Website Ko Google Me Fast Rank Kaise Karaye, How To Rank Blog Website On Google First Page In Hindi, इसके लिए आपको पुरे पोस्ट को अच्छे तरह से पढ़ना होगा |
🌏Rank Blog #1 : अपने ब्लॉग के एसईओ में सुधार करें -
अगर आप अपने पोस्ट का SEO अच्छे से करते हैं तो आप Google में जल्दी रैंक कर सकते हैं ।
सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आपका मुख्य कीवर्ड आपके Title Tag की शुरुआत में हो। Google उन शब्दों पर थोड़ा अधिक जोर देता है जो आपके Title Tag में पहले होता हैं।
अपनी पोस्ट को कम से कम 1000 शब्दों का बनाएं। क्योकि Google में बड़ी पोस्ट ऊपर रैंक होती क्योकि उनमे ज्यादा से ज्यादा कीवर्ड होता है।
अपने पेज पर अपना कीवर्ड 2-3 बार ज़रूर रक्खें। जब आप अपने पोस्ट में प्रासंगिक शब्द जोड़ते हैं, तो आप Google को बताते हैं की आपका पोस्ट इस खोज क्वेरी के बारे में है। जो आपको गूगल पर एक अच्छी रैंकिंग पाने में मदद कर सकता है।
(ads)
🌏Rank Blog #2 : उच्च गुणवत्ता की सामग्री:-
उच्च गुणवत्ता की सामग्री लिखने का प्रयास करें जो आपके पाठकों को दिलचस्पी देती है। सामग्री लिखते समय शीर्षक, उपशीर्षक, चित्र और वीडियो जैसे सामग्री का उपयोग करें।
आपने सुना होगा कि Google में रैंक करने के लिए “आपको उच्च-गुणवत्ता वाली पोस्ट प्रकाशित करने की आवश्यकता होती है”।
वास्तव में यह सच है, इस पर फोकस करना भी बहुत ज़रूरी है।आपको अपनी साइट पर High-Quality Content प्रकाशित करना चाहिए । जिसे लोग सोशल मीडिया पर साझा करें और आपकी पोस्ट से लिंक करें।
आप जानते होंगे की Google का एल्गोरिथ्म काफी हद तक बैकलिंक्स पर आधारित है। आपके ब्लॉग साइट पर जितने अधिक बैकलिंक्स होंगे, आपकी रैंक उतनी ही अच्छी होगी।
(ads)
इसलिए ऐसा पोस्ट लिखें जिससे लोग वास्तव में लिंक करें। कुछ ऐसा पोस्ट करें जिसे अन्य लोग अपने ब्लॉग सामग्री में उद्धृत कर सकें। साथ ही साथ बड़े और कम्पलीट कंटेंट पर फोकस करें।
🌏Rank Blog #3 : बैकलिंक्स बनाएँ :-
बेस्ट क्वालिटी कंटेंट प्रकाशित करना बहुत अच्छा है लेकिन आपकी पोस्ट के लिए लिंक भी ज़रूरी है।
यदि आप चाहते हैं कि लोग आपकी साइट से लिंक करें, तो आपको अपनी पोस्ट का सक्रिय रूप से प्रचार करना चाहिए।
डेड लिंक के माध्यम से लिंक प्राप्त करें। जिसे “ब्रोकन लिंक बिल्डिंग” के नाम से भी जाना जाता है।
Guest पोस्टिंग से भी आप बैकलिंक बना सकते हैं लेकिन यह थोड़ा मुश्किल होता है।
(ads)
Backlink दो प्रकार के होते है -
1 . Do Follow link :-
इस link को बनाने के लिए आपको किसी high ट्रैफिक वेबसाइट की मदद की आवश्यकता होगी जिस से आप बात कर के अपने वेबसाइट की link को उनके वेबसाइट पर add करवा सकते है जिसमे की वेबसाइट owner यह gurantee लेता है की यह जो link मेरे वेबसाइट पर है वह काफी अच्छा है और उस पर आपको ट्रैफिक भी उस वेबसाइट से मिल सकती है इसके लिए आपको या तो वेबसाइट के owner को पे भी करना पर सकते है और यह फिर आपके किसी वेबसाइट की niche की टॉपिक पर पोस्ट लिख पर गेस्ट पोस्ट की मदद से backlink बना सकते है |
2. NO Follow link :-
ये वो link होते है जो की किसी वेबसाइट या सर्वर के पेज पर डाला तो होता है पर उसकी gurantee कोई नहीं लेते है की कंटेंट अच्छा है या ख़राब है लेकिन वहां से आपके वेबसाइट की Domain Authority बढ़ेगी और यदि domain authority बढ़ जाएगी तो आपकी वेबसाइट या पोस्ट गूगल में रैंक होती है | no फॉलो link बनाने के लिए आपके पास बहुत सरे तरीके है जिसके मदद से आप backlink create सकते है :-
(ads)
पहला तरीका :- अपने पोस्ट को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक करने के लिए backlink बनाना परता है जो की आप "quora" की मदद से आप बना सकते है जिसका पूरा स्टेप्स niche बताया गया है |
Step 1:- Create your account in Quara?
Step 2. Logged into the account.
step 3. search your question in the quara scuh is how to rank blog p0st in the google first page?
step 4. tap on the appeared question.
step 5. and answer the question with writing the article.
step 6. provide your blog post link by click the attach link option at the top right corner.
यहाँ पर जो भी लोग इस question का उत्तर देने आयेगे या पढेगे तो आपके साईट पर विजिट करने की सम्भावना बढ़ जाती है |
(ads)
इसकी प्रकार से आप medium की सहायता से आप अपने ब्लॉग के लिए बेक link बना सकते है यदि आप चाहते है की medium के बारे में आपको एक डिटेल पोस्ट या विडियो बनाकर दू तो आप हमें सब्सक्राइब कर के कमेंट जरुर करे |
🌏Rank Blog #4: अपने ब्लॉग को सामाजिक मीडिया पर प्रचारित करें: -
अपने ब्लॉग को सामाजिक मीडिया पर साझा करें ताकि लोग आपकी सामग्री तक पहुंच सकें।
🌏Rank Blog #5 :आपूर्ति शीर्षक और अपशीर्षक का उपयोग करें: -
शीर्षक और उपशीर्षक में अपने ब्लॉग की मुख्य विषयों को बताएं। यह सुनिश्चित करें कि वे आपकी सामग्री के लक्ष्य के अनुसार बनाए गए हों।
(ads)
🌏Rank Blog #6 : अपने ब्लॉग को SEO फ्रेंडली बनाएं:-
SEO अनुकूल सामग्री लिखें, मेटा विवरण को अपडेट करें, इंटरनल लिंक बनाएं और उच्च गुणवत्ता की फोटो और वीडियो जोड़ें।
🌏Rank Blog #7:अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए लंबी पूंछ (long Tail Keyword) कीवर्ड का उपयोग करें: -
अगर आपका Blog अभी नया है तो आप लम्बा से लम्बा कीवर्ड का इस्तेमाल करे जिसे की long tail keyword कहा जाता है क्यों की आप छोटा keyword Short tail keyword पर अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक नहीं करा पाएंगे | उदहारण के लिए यदि आपको keyword blog seo से सम्बन्धित है तो आपका long tail keyword होगा - "Blog seo kaise kare" और इसे ही long tail keyword कहा जाता है |
🌏Rank Blog # 8 : Headings :
अपने ब्लॉग पोस्ट को google me rank करने के लिए आपको यह ध्यान देना होगा की आपको अपने पोस्ट में कम से कम एक heading बनाना अनिवार्य होगा, आप चाहे तो अपने ब्लॉग में पांच heading बना सकते है जो की आपके ब्लॉग टॉपिक को गूगल में रैंक कराने में काफी मदद करता है |
🌏Rank Blog #9: Sub heading : -
जिस प्रकार से आपको अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए heading बनाना जरूरी है उसी तरह से आपको अपने ब्लॉग में जरूरत के अनुशार Sub-heading भी बनाना जरूरी है इसका भी अपने ब्लॉग के पोस्ट को रैंक करने में बहुत बड़ा योगदान होता है और इसे अनदेखा न करे |
🌏Rank Blog #10 : अपने Blog के URL को optimize करे : -
जब हम अपना नया ब्लॉग बनाते है तो सबसे पहला काम होता है की अपने ब्लॉग के URL Structure को optimize करना जो की सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर के किया जा सकता है |
यदि आपका wordpress ब्लॉग है तो wordpress admin pannel को ओपन करे फिर सेटिंग पर जाने के बाद परमा link आप्शन पर क्लिक करे | आब राईट साइड में 6 तरह के यूआरएल आपको दिखेंगे इसमें आप Post Name को सेलेक्ट करे क्यों की ये यूआरएल काफी छोटा होता है और seo के लिए बेस्ट होता है | यहाँ पर एक बात का धयान रखे की आपको पोस्ट को पब्लिश करने से पहले के सारा काम कर लेना चाहिए |
और यदि आपका blog ब्लॉगर के अंतर्गत है तो यहाँ भी आपको blog link optimize करने का आप्शन मिल जाता है | यदि आपको optimize करना नहीं आता है तो आप हमें सब्सक्राइब कर के कमेंट जरुर करे )
🌏Rank Blog #11 : Post के URL को optimize करे : -
पोस्ट को गूगल में रैंक करने के लिए जैसे की हमने उपर बताया की आपको ब्लॉग URL को optimize करना है उसी प्रकार से आपको अपने पोस्ट के URL को भी optimize करना है और यह आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करने में काफी Important role निभाता है क्यों की किसी भी content को जब सर्च किया जाता है तो पोस्ट URL का काफी योगदान होता है और हमें इसे करने के लिए main keyword की सहायता लेना चाहिए जिसके मदद से हम यूआरएल को optimize अचछे से कर पायेगे
यदि आप wordpress का इस्तेमाल कर रहे है और यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आप यूआरएल को optimize करने के लिए rank math की जगह yoast plugin को इस्तेमाल करे इसका user interface बहुत ही सिम्पल हैं और अगर Blogger.com का इस्तेमाल करते हैं तो आपको SEO plugin की जरूरत नहीं हैं।
(ads)
और यदि आप ब्लॉगर का इस्तेमाल करते है तो आपको ब्लॉग पोस्ट को लिखते समय ही आपको URL को optimize कर लेना होगा नहीं तो आप बाद में इसे optimize नहीं कर पायेगे इसके लिए आपको पोस्ट पेज पर राईट साइड परमा link का एक आप्शन मिलेगा जिसके सहायता से आप अपने पोस्ट को optimize कर सकते है और यदि आपको दिक्कत आ रही है तो आप हमारे विडियो टुटोरिअल का सहारा ले सकते है जिसमे आपको काफी अछे से पोस्ट यूआरएल को optimize करना बताया गया है (विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ) या फिर आप निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे | पूरी गाइड के लिए आप इस 👇विडियो को पूरा देखे |
The Ultimate Guide to Blogger SEO: Boost Your Traffic Today
पर्मा लिंक क्या है :- यह मेरे ब्लॉग पोस्ट का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा है, परमा लिंक आपको हमारे ब्लॉग पोस्ट के कस्टम परमालिंक लिखने की अनुमति देता है, इसका मतलब है कि हम अपनी आवश्यकता के अनुसार या हमारे पोस्ट से संबंधित हमारे पोस्ट के परमा लिंक को कस्टम या मॉडिफाई कर सकते हैं। यह मूल रूप से हमारे ब्लॉग पोस्ट का url है जो डिफ़ॉल्ट रूप से स्वचालित रूप से उत्पन्न होता है लेकिन हमें अपने url को छोटा करने की आवश्यकता होती है ताकि Google के खोज परिणामों में प्रदर्शित होने का अधिक मौका मिल सके।
पर्मा लिंक को कस्टम कैसे करें?
1. ब्लॉगर खोलिए।
2. न्यू पोस्ट पोस्ट पर क्लिक करें।
4. अपने ब्लॉगर के पॉइंटर को दाईं ओर ले जाएँ।
(ads)
5. पेज को नीचे स्क्रॉल करें।
6. Permalink Box पर क्लिक करें।
7. कस्टम रेडियो बटन पर क्लिक करें।
8. लिंक को कस्टम करें और पोस्ट को अपडेट करें।
🌏Rank Blog #11 : टाइटल को optimize करे : -
हमारे ब्लॉग पोस्ट का टाइटल इस तरह से होने चाहिए की सर्च इंजन में रैंक कर रहे उस टाइटल को यूजर पढ़कर ये समझ पाए की आपके पोस्ट में उसे क्या मिलने वाला है और साथ ही गूगल को भी पता लग जाये की जिस content को यूजर ढूढ रहें हैं वही आपके पोस्ट में है इस तरह से हमें अपने पोस्ट के टाइटल और टैग को optimize करना चाहिए | टाइटल को kaise बेहतर लिख सकते है और टाइटल कहा से सर्च करे और kaise बेस्ट seo टाइटल सर्च करे इसे लाइव देखने के लिए आप हमारे Youtube चैनल को subscribe कर सकते है बहुत जल्द ही आपको इसके उपर एक डिटेल्स विडियो मिल जाएगी और आपकी सारी रिसर्च ख़त्म हो जाएगी subscribe करने के लिए निचे दिए गये link पर क्लिक करे |
🌏Rank Blog #12 : मेटा टैग:-
बहुत से ब्लॉगर मेटा टैग के बारे में नहीं जानते हैं और यह किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के एसईओ के लिए सबसे अच्छा विकल्प है और वे शुरुआत में इस पर कुछ भी काम नहीं करते हैं जो मैंने भी नहीं किया है क्योंकि ज्ञान और लेखन की कमी है पोस्ट लगातार इसलिए मेरी पोस्ट google में रैंक नहीं करती है। मेटा टैग हमारी वेबसाइट के बारे में Google को सूचित करता है कि यह किस विषय पर है और जब कोई संबंधित विषय पर खोज करता है तो खोज इंजन उस सभी वेबसाइट की जानकारी भी प्रदान कर सकता है जो खोज विषय पर है जिसमें मेटा होने पर हमारी वेबसाइट को सूचीबद्ध करने की संभावना है टैग हमारे ब्लॉग में लिखा है।
मेटा टैग लिखने के लिए हमें अपने ब्लॉग में मेटा टैग जनरेट करने के लिए कुछ सेटिंग करनी होगी।
(ads)
1. सबसे पहले ब्लॉगर को ओपन करें।
2. बाएँ फलक से सेटिंग पर क्लिक करें।
3. बुनियादी जानकारी के तहत विवरण विकल्प पर क्लिक करें और अपनी वेबसाइट के संबंधित विषय पर कीवर्ड लिखें।
4. सेव बटन पर क्लिक करें।
5. पेज को नीचे स्क्रॉल करें और ब्लॉगर में मेटा टैग ब्लॉक पर पहुंचें।
6. सबसे पहले सर्च डिस्कशन को इनेबल करें।
7. सर्च डिस्क्रिप्टिन पर क्लिक करें।
8. डिस्क्रिप्शन बॉक्स में कीवर्ड लिखें।
9. कीवर्ड को सेव करने के लिए सेव बटन पर क्लिक करें।
अपने ब्लॉग के SEO के लिए मेटा कैसे जनरेट करें और कहाँ पेस्ट करें?
(ads)
मेटा टैग कैसे जनरेट करें
1. क्रोम जैसा कोई भी ब्राउज़र खोलें
2. मेटा टैग जनरेशन के लिए मेरे ब्लॉग ट्रिक.कॉम पर सर्च करें।
3. पृष्ठ को नीचे स्क्रॉल करें और मेटा टैग जनरेशन टूल तक पहुंचें।
4. ब्लॉगर टाइटिल में लिखा गया शीर्षक विवरण कार्य दर्ज करें।
5. ब्लॉगर के मेटा डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लिखा हुआ कीवर्ड डालें।
6. क्रिएट/क्रिएट मेटा टैग बटन नीचे दिया गया है।
ब्लॉगर में मेटा टैग कहाँ पेस्ट करें
1. जेनरेट किए गए मेटा टैग को कॉपी करें।
2. ब्लॉगर खोलें
3. बाएँ फलक से थीम ऑप्टियो पर क्लिक करें।
4. Html व्यू पर क्लिक करें।
5. <head> टैग को खोजें
(ads)
6. और कॉपी किए गए मेटा टैग को हेड टैग में पेस्ट करें
और डेटा को सेव करें यदि सब कुछ सही होगा तो यह अपने आप सेव हो जाएगा अन्यथा एक एरर मैसेज दिखाई देगा।
यदि इस सेटिंग को करने में आपको समस्या हो रही है तो आप detail विडियो tutorial देख सकते है सारी जानकारी step by step दी गई है | विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे
🌏Rank Blog #13: सर्च डिस्क्रिप्शन:-
हमारे ब्लॉग पोस्ट में यह भी जरूरी है कि हमारे ब्लॉग पोस्ट का सर्च डिस्क्रिप्शन लिखें जिस पर रिलेटेड टॉपिक लिखा हो ताकि हमारी ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च में डिस्प्ले हो सके और उसे राइट पेन में रखा जा सके हमारा ब्लॉग पोस्ट ब्लो साइड पर है लेकिन अगर यह दिखाई नहीं देता है तो हमें अपने ब्लॉगर में कुछ सेटिंग करनी होगी जो आपके ब्लॉगर की ओपन सेटिंग है पेज को नीचे स्क्रॉल करें और मेटा टैग विवरण बॉक्स पर पहुंचें और मेटा टैग के विवरण बॉक्स को सक्षम करें।
सर्च डिस्क्रिप्शन कैसे लिखें।
1. सबसे पहले हमें ऊपर बताए गए ब्लॉगर सेटिंग से सर्च डिस्क्रिप्शन बॉक्स को इनेबल करना होगा।
2. ब्लॉगर खोलिए।
3. नई पोस्ट पर क्लिक करें या कोई भी पूर्व-प्रकाशित पोस्ट खोलें।
(ads)
4. अपने ब्लॉगर के पॉइंटर को दाईं ओर ले जाएँ।
5. पेज को नीचे स्क्रॉल करें।
6. सर्च डिस्क्रिप्शन बॉक्स पर क्लिक करें।
7. अपने ब्लॉग पोस्ट से संबंधित पोस्ट का सबसे अच्छा विवरण लिखें।
8. अपडेट बटन पर क्लिक करें।
लम्बा पोस्ट लिखे
कीवर्ड रिसर्च करे
यदि इस सेटिंग को करने में आपको समस्या हो रही है तो आप detail विडियो tutorial देख सकते है सारी जानकारी step by step दी गई है | विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे |
The Ultimate Guide to Blogger SEO: Boost Your Traffic Today
(ads)
🌏Rank Blog #14 : इमेज optimize करें : -
सभी लोग अपने ब्लॉग में एक फीचर इमेज जरुर डालते हिया इसके अलावा अगर हम कोई प्रोसेस बता रहे है तो जरूरत के अनुशार उसे इंगित करने के लिए स्क्रीनशॉट या कोई रिलेटेड इमेज अपलोड करते है |
किसी भी इमेज को ब्लॉग पोस्ट में अपलोड करने से पहले हमें उसके optimization करना जरुरी है अर्थात हमें इमेज के साइज़ को कम करना चाहिए और फिर इमेज के नाम को भी बदल लेने चाहिए ये किसी भी ब्लॉग की SEOऔर स्पीड के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है |
ब्लॉग में इमेज को अपलोड करने के लिए इसके साइज़ को ३० KB के कम रखने अच्छा मन जाता है | इसके लिए हमें इमेज को वेब पी फॉर्मेट में सेव या कन्वर्ट क्र सकते है |
(ads)
इमेज साइज़ को कम करने के लये आपको बहुत से ऑनलाइन टूल्स मिल जायेगे यदि आपको नहीं मिल पा रहा हो तो आप हमें कमेंट जरुर करे या फिर हमारा टेलीग्राम चैनल जरुर ज्वाइन करे आपको सारी टूल्स से अवगत कराया जायेगा आपके हर सवालो को निजी तरीके से हल किया जायेगा |
🌏 Rank Blog #15 : अपने Blog के Loading Speed को बढ़ाएं :-
हमारे Blog के Loading Speed को बढ़ाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हमारे द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा Hosting का होता है।
इसलिए एक अच्छा और Fast Hosting कंपनी को चुन सकते है लेकिन इसके अलावा भी और भी बहुत सारी चीजें होती है हमारे ब्लॉग के लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए।
आपके ब्लॉग का पोस्ट 3 सेकेंड के अंदर ओपन होना चाहिए क्योंकि ये एक महत्वपूर्ण रैंकिंग फैक्टर होता है और इसे आप Google Search Console में page experience इस ऑप्शन पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आप अपने ब्लॉग के लोडिंग स्पीड को चेक कर सकते हैं इसके लिए गूगल के द्वारा बनाया हुआ एक टूल है Page Speed Insights.
(ads)
इस टूल के मदद से आप LCP Score से लेकर FID Score और इसके अलावा और भी बहुत सारी चीजों को चेक कर सकते हैं और फिर उसमें सुधार कर सकते हैं।
🌏 Rank Blog #15 : पेज को इंडेक्स करे :-
अब सबसे main काम ये होता है की आप यदि अपने ब्लॉग की सारी सेटिंग सही से कर लेते हैं पर आपके ब्लॉग की और आपके ब्लॉग पोस्ट की जानकारी गूगल सर्च इंजन को है ही नहीं तो फिर सारी मेहनत बेकार हो जाती है इसलिए यह जरूरी है की हमें गूगल को बताना होगा की हमने क्या content बनाया और वह किस keyword पर है और उसका link क्या है इसके लिए है अपने पेज को और ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में इंडेक्स करना होगा और indexing के लिए अपने पोस्ट की link को गूगल में सबमिट करना होगा इसके लिए हमारे पास गूगल की एक फ्री टूल्स है जिसका इस्तेमाल सभी लोग करता है वो है Google सर्च Console.
गूगल सर्च कंसोल का नाम सुना ही होगा अपने और हम में बहुत से लोग इसके इस्तेमाल भी कर रहे होगे आपकी अपने साईट की link को प्रॉपर्टी के तौर पर add करना होगा और फिर अपने पेज के यूआरएल को इंस्पेक्शन करके के चेक करना होगा की हमारे साईट की यूआरएल गूगल में है या नहीं यदि नहीं तो आप वह से उसे "request indexing" के आप्शन का इस्तेमाल कर सकते है | और साथ ही साथ अपने सर्च कंसोल को हमेशा चेक करते रहे की आपको अपने ब्लॉग की कमियों को जान सके और उसे सुधर सके |
(ads)
गूगल सर्च कंसोल को समय-समय पर ओपन करके अपने वेबसाइट के कमियों को जांचने रहें और उसे सुधारने की कोशिश करें क्योंकि ये आपके Blog को Top में Rank कराने के लिए बेहद जरूरी है।
🌏 Rank Blog #16 : नियमित रूप से पोस्ट लीखे : -
दोस्तो जब आप अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से पोस्ट लिखते है तो इससे भी आपके पोस्ट की रैंकिंग बढ़ती है क्योकि नियमित पोस्ट करने से Reader आपके ब्लॉग को डेली विजित करते है यहाँ पर कुछ लोग डायरेक्ट भी आपके ब्लॉग पर पोस्ट पढ़ते है।
लेकिन इसके लिए आपको नियमित पोस्ट लिखने की जरूरत है और किसी फिक्स टाइम पर उस पोस्ट को पब्लिश करने की जरूरत है तभी लोग धीरे – धीरे आपके टाइम टेबल समझ पायेंगे और उसी समय आपके ब्लॉग पर आकर पोस्ट पढ़ पायेंगे।
(ads)
यहाँ अगर आप डेली पोस्ट नही लिख सकते है तो एक दिन, दो दिन गैप देकर भी लिख सकते है लेकिन वह टाइम फिक्स होना चाहिए कि आप पोस्ट कितने समय पर पब्लिश करते है तभी Reader को आपके टाइम का पता चल पायेगा।
दोस्तो यहाँ नियमित रूप से पोस्ट करने से Reader को पता रहता है कि पोस्ट पब्लिश हो चुकी है साथ गूगल को भी एक विश्वाश होता है कि आप अपने ब्लॉग को लेकर नियमित रूप से काम कर सकते है जिससे गूगल भी आपकी रैंकिग को बेहतर करता है।
🌏 Rank Blog #17 : SEO plugin का इस्तेमाल कीजिए :-
आज के समय मे लगभग हर एक ब्लॉगर जो WordPress का इस्तेमाल करता हैं वह SEO plugin का इस्तेमाल अवश्य करता हैं क्योंकि SEO plugin आपके ब्लॉग पोस्ट मे हो रहे ऐसी छोटी बड़ी mistakes जो SEO से संबंधित हैं उन्हे यह बताता हैं और उन छोटी बढ़ी गलतियों को कैसे सुधारा जाएं इसका भी solution provide करता हैं जो की SEO plugin का सबसे बड़ा benefit हैं।
(ads)
वर्तमान मे WordPress मे दो SEO plugin बेहद प्रसिद्ध हैं 1. Yoast SEO plugin 2. Rank math यह दोनों plugin ब्लॉग को रैंक करवाने के लिए बेहद सहायक होता हैं. यह दोनों plugin SEO से संबंधित छोटे बड़े काम जैसे Robot.txt Generate करना इत्यादि काम यह खुद से Automatic कर देता हैं जिससे हमें शुरुआती समय मे कुछ परेशानीयो का सामना करना नहीं पड़ता हैं और वाकई मे ब्लॉग को रैंक करने मे फायदा होता हैं. अगर Blogger.com का इस्तेमाल करते हैं तो आपको SEO plugin की जरूरत नहीं हैं।
🌏 Rank Blog #18: Keywords Research करें : -
अगर हमें SEO Friendly Post लिखना है जो सर्च इंजन में टॉप स्थान पा सके तो फिर हमें पोस्ट लिखने से पहले उस पोस्ट के लिए कीवर्ड रिसर्च करना होता है।
कीवर्ड रिसर्च करने के लिए कई सारे फ्री एवं पेड टूल है आप अपने आवश्यकता के अनुसार इनका इस्तेमाल कर सकते हैं |
कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप गूगल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप अपने क्रोम ब्राउज़र में किसी कीवर्ड को टाइप करें उदाहरण के लिए rank blog post on google और फिर उसे सर्च करें और फिर बिल्कुल नीचे लास्ट में आ जाएं तो आपको उसी कीवर्ड से संबंधित 10 से 15 कीवर्ड दिख जाएंगे।
(ads)
🌏 Rank Blog #19 : अपनी ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करे :-
दोस्तो एक नई ब्लॉग पोस्ट लिखने से भी कही ज्यादा जरूरी है अपनी पोस्ट को अपडेट करना क्योकि यहाँ आप जो कुछ भी पोस्ट में जानकारी देते है वह समय के हिसाब पुरानी हो जाती है जिसे आपको अपडेट करने की जरूरत होती है नही तो वह आपकी पोस्ट गूगल में रैंक नही होगी या फिर रैंक पोस्ट भी डिरैंक हो जायेगी।
यहाँ सभी पोस्ट आपको अपडेट करने की जरूरत नही है क्योकि गूगल कुछ कीवर्ड पर फ्रेस कंटेंट रैंक करता है और कुछ कीवर्ड पर पुराने पोस्ट रैंक करता है इसलिए आपको वही पोस्ट अपडेट करना है जिसे अपडेट करने की जरूरत हो।
(ads)
उदाहरण के एक कीवर्ड है Blog Kaise Banaye और दूसरा है SEO Kaise Kare तो पहले कीवर्ड को ज्यादा अपडेट करने की जरूरत नही है जबकि दूसरे को आपको अपडेट करने की जरूरत होगी।
क्योकि Blog बनाने का तरीका जो आज है वो कल भी रहेगा इसमें कुछ भी चेंज होने की संभावना कम है लेकिन ब्लॉग का SEO हर रोज बदलता है और आप हर रोज कुछ नया SEO सीखते है तो इस पोस्ट को अपडेट करने की जरूरत होगी।
ये मैने कुछ आसान सा उदाहरण दिया है जिसका ये मतलब नही कि आप Blog बनाने की पोस्ट लिखे है तो उसे कभी अपडेट ही ना करे जरूरत होने पर इसे भी अपडेट करना होगा ऐसे ही बहुत से कीवर्ड पर आप ब्लॉग लिखे होगे जिसे आपको जरूरत के हिसाब से अपडेट करना है तभी आप गूगल के टॉप 1 नंबर पर रैंक कर सकते है।
19 thoughts on “अपने Blog को Google में Top Rank कैसे करें 2023 (19 Real Tips)”
(ads)
Qustion:- ब्लॉग को Google के फर्स्ट पेज पर रैंक करने के लिए क्या न करें ?
1. विजिटर्स न खरीदे.
2. Spam backlink न बनाएं.
3. ब्लैक Hat SEO का उपयोग न करें.
4. Keywords stuffing न करें.
5. गलत जानकारी न दे.
6. invisible टेक्स्ट न डाले.
7. hidden links न लगाये.
8. Large साइज़ वाले इमेज का उपयोग न करे.
9. Readers के साथ खिलवाड़ न करें.